गुरुवार, 25 मार्च 2010

विचार

सफल व्यक्ति कठिनाई से भरे समय में भी पूरा संतुलन बनाये रखते हैं। वे वर्तमान में जीना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है की केवल वर्तमान पर ही नियंत्रण किया जा सकता है।
सकारात्मक सोच और सफलता एक दुसरे से जुड़े हुय्र हैं, हम जिंदगी को जिस नजरिये से देखेंगे ,जिंदगी हमें वैसे ही दिखाई देगी। हमारी सोच जीतनी सकारात्मक होगी, जीने के प्रति हमारा रवैया उतना ही जोशीला होगा। जिन्दगी हमें खुदबखुद खुबसूरत दिखने लगेगी।
किसी दोस्त या करीबी के कामयाब होने पर हम यह सोचने लगें की उसकी किस्मत हमारी किस्मत से ज्यादा अच्छी है या वह हमसे जयादा काबिल है, सच बात तो यह है की ऐसी सोच ही हमें असफलता की ओर ले जाती है। हमें अपनी नकारात्मक सोच बदल कर सफलता पाने के लिए सबसे पहले सपने देखना होगा इसका अर्थ यह नहीं की सिर्फ सपने ही देखते रहें वरण उन सपनों को सच में बदलने के लिए सकारात्मक सोच के साथ उस दिशा में बढ़ना होगा, क्योंकि सफलता या कामयाबी अच्छे किस्मत वालों को नहीं वरण जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने वालों को मिलाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें